अमर उजाला नेटवर्क, फरीदाबाद, Updated Fri, 06 Mar 2020 02:43 PM IST
रिजर्व बैंक ने गुरुवार को संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी। इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। निकासी की यह सीमा 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी। आरबीआई के इस फैसले के बाद से ही देशभर में स्थित यस बैंक की शाखाओं पर शुक्रवार सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हैं। इस बीच कुछ ऐसे लोग भी आ रहे हैं जिनके खाते में तो पर्याप्त धन है लेकिन वह अपनी जरूरत के लिए नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐेसे ही एक शख्स हैं फरीदाबाद के सलीम जो अपनी मां के इलाज के लिए पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला….