ख़बर सुनें
कंपनी का दावा है कि बाजार में मौजूद अन्य 5TB की हार्ड ड्राइव की साइज, कंपनी की लेटेस्ट हार्ड ड्राइव की साइज से 30 फीसदी अधिक है। वेस्टर्न डिजिटल की इस 5TB स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव की आपकी हथेली में आसानी से फिट हो जाएगी। इस ड्राइव में आप फोटोज, वीडियोज, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट स्टोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Realme 6 pro, Realme 6 और Realme Band भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई हार्ड ड्राइव तीन कलर वेरियंट में मिलेगा जिनमें ब्लैक, ब्लू और रेड शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी मैक के लिए खासतौर पर मिडनाइट ब्लू कलर वेरियंट पेश किया है। वेस्टर्न डिजिटल की 5TB स्टोरेज वाली माय पासपोर्ट हार्ड ड्राइव महज 19.15mm पतला है। इसके साथ यूएसबी 3.0 कनेक्टर मिलेगा। यह कनेक्टर यूएसबी 2.0 को भी सपोर्ट करता है।
ड्राइव के साथ तीन साल की वारंटी मिल रही है। कंपनी ने कहा है कि इस ड्राइव की सिक्योरिटी के लिए हाई एंक्रिप्शन का इस्तेमाल होता है। कीमत की बात करें तो वेस्टर्न डिजिटल के माय पासपोर्ट हार्ड ड्राइव के 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,499 रुपये और 5TB वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।