Rain in parts of Delhi; visuals from Janpath road. pic.twitter.com/G1asXGojBT
— ANI (@ANI) February 29, 2020
खराब मौसम के चलते 14 उड़ानें डायवर्ट
दिल्ली में खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ, अमृतसर, अहमदाबाद और जयपुर के लिए 14 उड़ानें डायवर्ट की गईं।
14 flights diverted from Delhi Airport to Lucknow, Amritsar, Ahmedabad, & Jaipur due to bad weather in Delhi.
— ANI (@ANI) February 29, 2020
ये पांच मुख्य उड़ानें हुई उड़ानें :
विस्तारा 778 कोलकाता से दिल्ली
समय 5:30 बजे डायवर्ट हो कर 6:00 बजे लखनऊ उतरी
एयर इंडिया 408 पटना से दिल्ली
समय 6:30 बजे, लखनऊ उतरी
इंडिगो की गोवाहाटी से दिल्ली उड़ान संख्या 6573
समय 6:40 बजे, लखनऊ उतरी
एयर लंका की उड़ान संख्या एएलके 195 कोलम्बो से दिल्ली
समय 5:32 बजे दिल्ली से डायवर्ट हो कर 6:22 बजे लखनऊ उतरी
स्पाइस जेट की कोलकाता लखनऊ उड़ान एसजी 8393
समय 6:00 बजे लखनऊ उतरी
बारिश से तापमान गिरा
न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, नमी का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक एनसीआर में नोएडा, गाजियाबाद और साहिबाबाद में बारिश हुई है। वहीं दिल्ली से सटे फरीदाबादा और गुरुग्राम में भी हल्की बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिकों ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश या गरज के साथ छींटों के साथ सतह पर तेज हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर ओले पड़ने का अनुमान जताया। रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।