न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 02 Mar 2020 11:28 AM IST
कांग्रेस ने दिल्ली हिंसा पर शाह का इस्तीफा मांगा
– फोटो : ANI
खास बातें
संसद का दूसरा बजट सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर दोनों सदनों में काफी हंगामा किया। संसद परिसर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा। भारी हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं जेडीयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के 28 फरवरी के निधन को लेकर सांसदों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां पढ़ें संसद की कार्रवाई से जुड़ा हर अपडेट
लाइव अपडेट
11:22 AM, 02-Mar-2020
कांग्रेस सांसदों से संसद में किया प्रदर्शन
कांग्रेस सांसद जिसमें राहुल गांधी, शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं उन्होंने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। सभी दिल्ली हिंसा को लेकर गृह मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
Delhi: Congress MPs, including Rahul Gandhi, Shashi Tharoor and Adhir Ranjan Chowdhury, protest in front of Gandhi statue inside the Parliament premises, over #DelhiViolence, demanding the resignation of Union Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/PmzdkSj5Fo
— ANI (@ANI) March 2, 2020
11:08 AM, 02-Mar-2020
बिहार के वाल्मीकि नगर से जेडीयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के 28 फरवरी के निधन को लेकर शोक संदेश के बाद सांसदों ने दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद लोकसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Lok Sabha adjourned till 2 pm after an obituary reference to Baidyanath Prasad Mahto, JD(U) MP from Valmiki Nagar, Bihar who passed away on 28th February. pic.twitter.com/SBmYgAJ27q
— ANI (@ANI) March 2, 2020
10:57 AM, 02-Mar-2020
टीएमसी सांसदों का विरोध-प्रदर्शन
दिल्ली हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। टीएमसी सांसदों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है और मुंह पर अंगुली रखे हुए हैं। इनका इशारा है कि कुछ मत देखो, कुछ मत बोलो।
Delhi: Trinamool Congress (TMC) protest in front of Gandhi statue inside the Parliament premises, over #DelhiViolence pic.twitter.com/pN0AKDIp7Z
— ANI (@ANI) March 2, 2020
10:45 AM, 02-Mar-2020
अमित शाह और राजनाथ सिंह पहुंचे संसद
बजट सत्र के दूसरे चरण में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah and Defence Minister Rajnath Singh arrive at the Parliament; the second phase of Budget Session begins today. pic.twitter.com/RSPBPN7kPP
— ANI (@ANI) March 2, 2020
10:00 AM, 02-Mar-2020
दिल्ली हिंसा पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, गृह मंत्री शाह का मांगा इस्तीफा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि उनकी पार्टी दिल्ली हिंसा के मुद्दे को मजबूती से उठाएगी और पूछेगी की हिंसा क्यों हुई। सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता को लेकर शाह से जवाब मांगेगी, जो गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। एनसीपी, सीपीएम, सीपीआई, राजद, डीएमके और आप जैसे दलों के नेता भी हिंसा को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे।
दिल्ली हिंसा पर संसद परिसर में प्रदर्शन
Delhi: Aam Aadmi Party MPs protest in front of Gandhi statue inside the Parliament premises, over violence in Delhi. pic.twitter.com/KAFIGi3IcI
— ANI (@ANI) March 2, 2020