न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 06 Mar 2020 11:26 AM IST
संसद में प्रदर्शन करते राहुल गांधी
– फोटो : ANI
खास बातें
दिल्ली हिंसा के मुद्दे को विपक्ष किसी भी हाल में छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इसके कारण लगातार सोमवार से संसद की कार्यवाही ठीक तरह से चल नहीं पा रही है। आज भी इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा। वहीं गुरुवार को दुर्व्यवहार की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सात सांसदों को निलंबित कर दिया था। माना जा रहा है कि कांग्रेस स्पीकर से मुलाकात करेगी और निलंबन रद्द करने की मांग करेगी। यहां पढ़ें संसद की कार्यवाही से जुड़ा हर अपडेट
लाइव अपडेट
11:25 AM, 06-Mar-2020
11 मार्च तक स्थगित हुई राज्यसभा
विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा 11 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।
Rajya Sabha adjourned till 11am on 11th March, following uproar by the Opposition https://t.co/TnTi6sWiMC
— ANI (@ANI) March 6, 2020
11:24 AM, 06-Mar-2020
सदन को चलाने के लिए लाएं सार्थक सुझाव
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा, मैं सरकार और विपक्ष सहित सभी से अपील करता हूं कि वे किसी न किसी तरह से सार्थक समाधान के लिए चर्चा करें ताकि सदन प्रभावी ढंग से चल सके।’
Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu: I appeal to all including the Govt & Opposition to discuss among themselves to come to some sort of meaningful solution to see that the House functions effectively. pic.twitter.com/vmTLFHag1b
— ANI (@ANI) March 6, 2020
11:10 AM, 06-Mar-2020
लोकसभा दो बजे तक के लिए स्थगित
कांग्रेस सांसदों के निलंबन को लेकर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
11:05 AM, 06-Mar-2020
संसद: दिल्ली हिंसा पर राहुल के नेतृत्व में सांसदों का प्रदर्शन, 11 मार्च तक राज्यसभा स्थगित
#WATCH Rahul Gandhi and other Congress MPs protest near Mahatma Gandhi statue at Parliament, demanding the resignation of Union Home Minister Amit Shah over #DelhiViolence. pic.twitter.com/J4VhyuAqRM
— ANI (@ANI) March 6, 2020