न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 03 Mar 2020 09:42 AM IST
संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे शाह
– फोटो : ANI
खास बातें
दिल्ली हिंसा को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और गृह मंत्री शाह के इस्तीफे पर अड़ी रही। आज भी विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरेगा। वहीं कल सदन के अंदर कांग्रेस सांसदों ने भाजपा की महिला सांसदों के साथ बदसलूकी की थी। जिसपर भाजपा लोकसभाध्यक्ष से कांग्रेस सांसदों को निलंबित करने की मांग उठाएगी। इसी बीच गृह मंत्री दिल्ली हिंसा पर बयान देने के लिए तैयार हैं। यहां पढ़ें संसद की कार्यवाही के हर अपडेट्स
लाइव अपडेट
09:41 AM, 03-Mar-2020
बसपा ने दिया स्थगन प्रस्ताव
बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा ने राज्यसभा में नियम 267 के अंतर्गत दिल्ली हिंसा पर स्थगन प्रस्ताव दिया है।
Bahujan Samaj Party’s Satish Chand Mishra has given Suspension of Business Notice under Rule 267 in Rajya Sabha, over violence in Delhi. pic.twitter.com/rraJRj0fr8
— ANI (@ANI) March 3, 2020
09:35 AM, 03-Mar-2020
भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुरू
संसद परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए गृह मंत्री अणित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच गए हैं।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah and Defence Minister Rajnath Singh arrive at Parliament Library Building for the BJP Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/BQBLjWrgF0
— ANI (@ANI) March 3, 2020
09:31 AM, 03-Mar-2020
शाह बयान देने को तैयार
सरकार के सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री दिल्ली हिंसा मामले में संसद के दोनों सदनों में बयान देने के लिए तैयार हैं। हालांकि यह तभी होगा जब विपक्ष गृह मंत्री के बयान की मांग करेगा। वैसे भाजपा मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में भावी रणनीति तैयार करेगी।
09:26 AM, 03-Mar-2020
संसद: भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, दिल्ली हिंसा पर आज भी हंगामे के आसार
सोमवार को विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर गृह मंत्री का इस्तीफा मांगा और जमकर सदन के अंदर हंगामा किया। जिसके कारण कार्रवाई को कई बार स्थगित किया गया। आज भी विपक्ष के हंगामे के आसार हैं। वहीं सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोर्टी संभाला और कांग्रेस को 1984 के दंगों की याद दिलाई। आज कांग्रेस सांसदों के भाजपा महिला सांसदों के साथ बदसलूकी करने के मुद्दे पर भी हंगामा हो सकता है।