न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 05 Mar 2020 07:03 PM IST
ख़बर सुनें
संसद में अख्तर खान नाम का एक व्यक्ति गेट नंबर-8 से होते हुए परिसर में घुस गया। परिसर में घुसते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने कहा है कि उसके पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस से पूछताछ में अख्तर ने कहा कि वह परिसर में आने से पहले कारतूस को रखना भूल गया था। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद उसे रिहा किया कर दिया गया है।
इससे पहले, पिछले साल सितंबर महीने में संसद भवन में एक व्यक्ति ने चाकू लेकर घुसने की कोशिश की थी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध के पास से चाकू बरामद किया गया था। व्यक्ति ने वीआईपी गेट से अंदर घुसने की कोशिश की थी।
Delhi Police: Akhtar Khan, who was held by security personnel while he was entering Parliament in possession of 3 live rounds in his pocket, today, has been released after verification. https://t.co/9q2keUW7XR
— ANI (@ANI) March 5, 2020