स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 01 Mar 2020 12:25 AM IST
नोवाक जोकोविच
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शनिवार को दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
फाइलन में उन्होंने ग्रीक स्टार स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-4 से हरा दिया। उन्होंने पांचवीं बार दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। अगर जोकोविच के करियर की बात की जाय तो यह उनके करियर का 79वां टाइटल है।
इससे पहले जोकोविच ने सेमीफाइनल में उन्होंने फ्रांस के खिलाड़ी गेल मोनफिल्स को 2-6, 7-6 (10/8), 6-1 से हराकर दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
वहीं, क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जोकोविच ने कारेन काचनोव को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।