न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 03 Mar 2020 09:35 AM IST
ख़बर सुनें
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक चौंकाने वाला ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है कि वह सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट के साथ ही मीडिया में हलचल मच गई और कयासों का बाजार गर्म है।
विस्तार
त्रिपुरा के सीएम का राहुल पर पलटवार
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के ट्वीट की आलोचना करने पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बिप्लब कुमार देब ने सोमवार को कहा कि इसलिए सोनिया गांधी का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है?
The PM’s abrupt announcement has led many to worry whether it’s a prelude to banning these services throughout the country too. As @narendramodi knows well, social media can also be a force for good & for positive & useful messaging. It doesn’t have to be about spreading hate. https://t.co/B87Y7Mc32a
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 2, 2020
डिजिटल मीडिया का पुजारी ऐसा क्यों कर रहा: अधीर रंजन
वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, पीएम मोदी को इसकी वजह बतानी चाहिए। क्या लोगों को धोखे में रखना सही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया का पुजारी ऐसा क्यों कर रहा है? ये ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश है।
देशहित में होगी पीएम मोदी का फैसला: एनसीपी
एनसीपी ने पीएम मोदी पर हमला किया है। एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘भक्तों’ ने सोशल मीडिया को छोड़ने में उनका अनुसरण किया तो देश शांतिपूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का फैसला देशहित में होगा।
अमृता फडणवीस भी छोड़ेंगी सोशल मीडिया
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही है। अमृता ने ट्वीट किया कि कभी-कभी छोटे निर्णय हमारा जीवन बदल देते हैं मैं अपने नेता के बताए रास्ते का अनुसरण करूंगी।
नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया नहीं: राहुल गांधी
पीएम मोदी के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी निशाना साधा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा- नफरत को छोड़िए, सोशल मीडिया को नहीं।