भारत बनाम न्यूजीलैंड
– फोटो : सोशल मीडिया
खास बातें
India vs New Zealand 2nd Test Match Day 3 Live Cricket Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेल शुरू हो चुका है। टीम इंडिया, न्यूजीलैंड से 97 रन से आगे है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 242 रन सिमट गई थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी के आधार पर भारत को सात रन की बढ़त मिली थी और अब कुल बढ़त 97 रनों की हो चुकी है। दूसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 36 ओवर्स का खएल खेला था। टीम इंडिया ने सोमवार को तीसरे दिन का खेल 90/6 से आगे खेलना शुरू किया है।
लाइव अपडेट
04:22 AM, 02-Mar-2020
भारत का आठवा विकेट गिरा
तीसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया की बेहद खराब रही। 10 रन के अंदर टीम इंडिया के दो विकेट गिर गए। साउथी ने पहले हनुमा विहारी को अपना शिकार बनाया। फिर बोल्ट ने पंत को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। पंत के बल्ले से केवल चार रन निकले। टीम इंडिया दूसरी पारी में पूरी तरह लड़खड़ गई।
04:16 AM, 02-Mar-2020
भारत को लगा सातवां झटका, साउथी ने टीम को दिलाई दिन की पहली कामयाबी
तीसरे दिन के शुरुआत में ही टीम इंडिया को हुनमा विहारी के रूप में सातवां झटका लगा। टिम साउथी ने न्यूजीलैंड को तीसरे दिन की पहली कामयाबी दिलाई। साउथी ने 38.4 ओवर्स में विहारी को विकेटकीपर वॉटलिंग के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।
03:42 AM, 02-Mar-2020
भारतीय टीम ने दूसरे दिन दूसरी पारी में 36 ओवर्स का खेल खेला था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हुनमा विहारी 5 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। तीसरे दिन का खेल टीम इंडिया ने 90/6 से आगे खेलना शुरू किया है।
03:37 AM, 02-Mar-2020
पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ 14 रन पर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है। एक बार फिर से वो बड़े स्कोर बनाने में असफल रहे। वेलिंग्टन टेस्ट में भी विराट का बल्ला खामोश रहा था।
03:34 AM, 02-Mar-2020
दूसरे दिन के आखिरी सत्र में अपनी दूसरी पारी खलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही। महज 84 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे दिन सर्वाधिक तीन विकेट झटके थे।
03:30 AM, 02-Mar-2020
IND vs NZ Live Score: भारत को लगा आठवां झटका, बोल्ट ने पंत को किया चलता
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेल शुरू हो चुका है। टीम इंडिया की पहली पारी 242 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 पर सिमटी। वहीं, दूसरी पारी में टीम इंडिया ने छह विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। इस तरह भारतीय टीम को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में सात और कुल 97 रन की बढ़त मिली। टीम इंडिया तीसरे दिन यानी आज का खेल 90/6 से आगे खेलना शुरू करेगी।