भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लाल गेंद से यह मुकाबला साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। फिलहाल, सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। आखिरी मुकाबला भी टीम इंडिया जीतने की कोशिश करेगी और 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से आखिरी मुकाबला अहम है। भारत को किसी भी तरह से इस मैच को बचाना होगा। चाहे मेजबान टीम इस मुकाबले को जीते या ड्रॉ करे। आखिरी टेस्ट में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो दांव पर लगे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्डों पर…