न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Updated Mon, 02 Mar 2020 02:16 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नागल क्षेत्र में सोमवार सुबह बदमाशों ने स्कूल जा रही 15 साल की छात्रा का अपहरण कर लिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग सका। बताया गया कि बदमाशों ने किशोरी को साइकिल से गिराया और उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर कार में डालकर फरार हो गए। कई थानों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव दगडोली निवासी एक 15 वर्षीय युवती सुबह करीब 9 बजे अपने गांव से कस्बे के स्कूल में पढ़ने आ रही थी। जैसे ही वह मीरपुर रेलवे फाटक पर पहुंची तो पहले से ही एक लाल रंग की कार में तीन युवक घात लगाए बैठे थे। युवती उनकी कार के पास से निकली तो तीनों ने उसे साइकिल से गिरा दिया और उसका मुंह बांधकर कार में डाल अपहरण हो गए। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह का कहना है जल्द ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। युवती के परिजनों ने तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। सिंह ने कहा हमने आस पास के सभी इलाकों में पुलिस का सतर्क कर दिया है। युवती के संबंध में जानकारी मिलते ही अवगत कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नागल क्षेत्र में सोमवार सुबह बदमाशों ने स्कूल जा रही 15 साल की छात्रा का अपहरण कर लिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग सका। बताया गया कि बदमाशों ने किशोरी को साइकिल से गिराया और उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर कार में डालकर फरार हो गए। कई थानों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव दगडोली निवासी एक 15 वर्षीय युवती सुबह करीब 9 बजे अपने गांव से कस्बे के स्कूल में पढ़ने आ रही थी। जैसे ही वह मीरपुर रेलवे फाटक पर पहुंची तो पहले से ही एक लाल रंग की कार में तीन युवक घात लगाए बैठे थे। युवती उनकी कार के पास से निकली तो तीनों ने उसे साइकिल से गिरा दिया और उसका मुंह बांधकर कार में डाल अपहरण हो गए। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह का कहना है जल्द ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। युवती के परिजनों ने तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। सिंह ने कहा हमने आस पास के सभी इलाकों में पुलिस का सतर्क कर दिया है। युवती के संबंध में जानकारी मिलते ही अवगत कराया जाएगा।
Source link