अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली, Updated Mon, 02 Mar 2020 06:47 AM IST
हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली भले ही शांति की राह पर है, लेकिन यहां रहने वाले लगभग 35 लाख लोग अब भी दहशत में हैं। आलम यह है कि रात में पुलिसकर्मियों के गश्त के अलावा मोहल्ले के लोग भी पहरा दे रहे हैं। पुलिस बैरिकेड लगाकर लोगों ने अपनी गलियों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
उन्हें डर है कि कहीं रात के अंधेरे में फिर कोई आकर इनका चैन न छीन ले। शनिवार रात को अमर उजाला की टीम ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान कोई छत से टॉर्च लगाकर देख रहा था तो कोई आवाज देकर पहचान पूछ रहा था।