अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Tue, 03 Mar 2020 11:20 AM IST
दिल्ली में सामान्य होते हालात
– फोटो : अमर उजाला
खास बातें
दिल्ली हिंसा के बाद प्रभावित इलाकों के बाशिंदों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नालों से शवों के मिलने का सिलसिला जारी है जिसके चलते मरने वालों की संख्या 47 पहुंच चुकी है। इस बीच कई लोग अब भी हिंसा में गायब अपनों की तलाश में अस्पताल से लेकर शवगृह तक उनकी तलाश कर रहे हैं। मंगलवार को सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी बैठक करने वालें हैं जिसमें दिल्ली हिंसा पर चर्चा हो सकती है। वहीं हिंसा के आरोपी शाहरुख और ताहिर हुसैन अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। पढ़ें दिनभर के सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
11:16 AM, 03-Mar-2020
दिल्ली हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा
दिल्ली हिंसा के चलते संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष एकजुट होकर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहा है। हंगामे के चलते ही राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है और लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई है।
11:14 AM, 03-Mar-2020
गृहमंत्रालय ने मांगी दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट
दिल्ली हिंसा को लेकर गृहमंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट इसलिए मांगी गई है क्योंकि पुलिस पर उचित समय पर कार्रवाई न करने के आरोप लग रहे हैं।
09:56 AM, 03-Mar-2020
ताहिर शाहरुख पुलिस की गिरफ्त से दूर
हिंसा फैलाने के आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन और पुलिस पर गोली तानने वाला शाहरुख अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
09:42 AM, 03-Mar-2020
दिल्ली हिंसाः पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम केजरीवाल, ताहिर और शाहरुख अब भी फरार
मंगलवार को सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी बैठक करने वालें हैं जिसमें दिल्ली हिंसा पर चर्चा हो सकती है।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to meet Prime Minister Narendra Modi today in Parliament. pic.twitter.com/jNCxgHXzgK
— ANI (@ANI) March 3, 2020