शाहीन बाग में आज का मंजर
– फोटो : ANI
खास बातें
दिल्ली में हिंसा का दौर खत्म होने के बाद अब अफवाहों का दौर चल रहा है। रविवार शाम को किसी ने दिल्ली के कुछ इलाकों में दंगे की अफवाहें फैला दी थीं। हालांकि पुलिस ने समय रहते तमाम तरीकों से लोगों तक यह संदेश पहुंचाया कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें। दिल्ली के हालात पूरी तरह सामान्य हैं। वहीं हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। हालात सामान्य होने के बाद सोमवार से हिंसा प्रभावित इलाकों में भी सीबीएसई की परीक्षाएं होंगी। आज सुबह से दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन खुले हैं और सामान्य रूप से ट्रेनें चल हैं। शाहीन बाग में एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वहां धारा 144 लागू है। पढ़ें दिनभर के सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
10:15 AM, 02-Mar-2020
संजय सिंह ने कहा दंगों की जांच के लिए जेपीसी गठित हो
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दंगों की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग की है। उन्होंने पूछा कि जज का तबादला क्यों किया गया। सभी भड़काऊ भाषण देेने वाले नेताओं का नार्को टेस्ट हो जिसे टीवी पर लाइव दिखाया जाए। दिल्ली में सुनियोजित ढंग से साजिश रची गई ऐसे में इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के जजों की निगरानी में हो।
10:09 AM, 02-Mar-2020
आंतकी संगठन केसीपी के दो संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को आतंकी संगठन केसीपी के दो संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार किए हैं।
Two suspected members of proscribed terrorist organization Kangleipak Communist Party (KCP) arrested from Delhi by Special Cell of Delhi Police. pic.twitter.com/WNcbhxdTb0
— ANI (@ANI) March 2, 2020
10:02 AM, 02-Mar-2020
आज गोपाल राय करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और दोपहर 12.30 बजे ईदगाह, मुस्तफाबाद में मीडिया से बातचीत करेंगे।
10:00 AM, 02-Mar-2020
46 पहुंचा मौतों का आंकड़ा
दिल्ली हिंसा में मरने वालों की कुल संख्या 46 हो चुकी है। इसमें गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 38 लोग, लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में तीन लोग और जग परवेश अस्पातल में एक और राममनोहर लोहिया अस्पातल में चार लोगों की मौत हुई है।
Delhi: Death toll rises to 46 now; (38 at Guru Teg Bahadur Hospital, 3 at Lok Nayak Hospital, 1 at Jag Parvesh Chander Hospital & 4 at Dr. Ram Manohar Lohia Hospital) in North East Delhi violence. pic.twitter.com/XWvboAduLM
— ANI (@ANI) March 2, 2020
09:43 AM, 02-Mar-2020
आप सांसद संजय सिंह राज्यसभा में नियम संख्या 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस के तहत नोटिस दिया है, जिसमें वह दिल्ली हिंसा को लेकर चर्चा करेंगे।
AAP MP Sanjay Singh has given Suspension of Business Notice under Rule 267 in Rajya Sabha over #NortheastDelhi violence. pic.twitter.com/a7g7BKewyy
— ANI (@ANI) March 2, 2020
09:38 AM, 02-Mar-2020
शाहीन बाग में धारा 144 लागू
शाहीन बाग में धारा 144 लागू है और यहां किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
Delhi: Latest visuals from Shaheen Bagh; Security forces continue to be deployed and Section 144 is in place in the area. pic.twitter.com/ECzDjiDQ3f
— ANI (@ANI) March 2, 2020
09:26 AM, 02-Mar-2020
दिल्लीः हिंसा की जांच के लिए आप संसद में करेगी जेपीसी की मांग, मृतकों की संख्या 46 हुई
दिल्ली के हालात पूरी तरह सामान्य है। पुलिस का लोगों से अनुरोध है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। आज दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन खुले हुए हैं और सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं।
Security Update
Entry & exit gates of all stations are open.
Normal service has resumed.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 1, 2020