दिल्ली के शिव विहार इलाके का आज का हाल
– फोटो : एएनआई
खास बातें
राजधानी के हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात सामान्य हो रहे हैं लेकिन दहशत व तनाव कायम है। दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। दिल्ली पुलिस ने अब तक 148 एफआईआर दर्ज की हैं। 630 लोगों को पकड़ा है, जिसमें कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा के लिए 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पढ़ें दिनभर का हर अपडेट…
लाइव अपडेट
05:01 PM, 29-Feb-2020
उत्तर पूर्व दिल्ली में 7 मार्च तक स्कूल बंद
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि उत्तर पूर्व जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल 7 मार्च 2020 तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे। जिले के स्कूलों के लिए वार्षिक परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
Directorate of Education, Delhi Government: All government, government-aided and private recognised schools of North East district will remain closed for students till 7th March 2020. New dates of annual exam for schools in the district will be announced shortly. #DelhiViolence
— ANI (@ANI) February 29, 2020
04:40 PM, 29-Feb-2020
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जीटीबी अस्पताल पहुंचे
Delhi Health Min Satyendar Jain at GTB Hospital: I came here to meet the injured. 45 patients still admitted here. Everyone is stable now. Compensation is being provided to the victims, as announced by Delhi govt. Strict action must be taken against the guilty. #DelhiViolence pic.twitter.com/iLaXIFBEFB
— ANI (@ANI) February 29, 2020
03:28 PM, 29-Feb-2020
प्रवेश वर्मा अपने एक माह के वेतन मृतक हेड कांस्टेबल और आईबी कांस्टेबल के परिजनों को देंगे
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने एलान किया है कि वह अपने एक महीने की सैलरी हिंसा में मृत दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल और आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा के परिवार को देंगे।
03:09 PM, 29-Feb-2020
घर खोने वाले बीएसएफ जवान की मदद के लिए पहुंची टीम
Delhi: A team of Border Security Force today visited the house BSF constable Mohammad Anees, whose house in Khajuri Khas area was set on fire during #DelhiViolence. DIG (Headquarters) Pushpendra Rathore says, “He is currently posted in Odisha & soon will be transferred to Delhi”. pic.twitter.com/nEV0cLdijY
— ANI (@ANI) February 29, 2020
03:05 PM, 29-Feb-2020
प्रभावितों को राहत के लिए फॉर्म बांटने पहुंची टीम
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद शनिवार को अधिकारियों की एक टीम शिव विहार के उन इलाकों में पहुंचीं जहां उपद्रव का असर हुआ था। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट प्रदीप तायल ने कहा कि हम प्रभावित लोगों को फॉर्म भी वितरित कर रहे हैं ताकि उन्हें तत्काल 25,000 रुपये की राहत दी जा सके।
A team of officials reaches Shiv Vihar area in #NortheastDelhi, which had witnessed violence, for property assessment. Pradeep Tayal, Sub Divisional Magistrate says, “We are also distributing forms to affected people so that instant relief of Rs 25,000 can be given”. pic.twitter.com/69qeePM432
— ANI (@ANI) February 29, 2020
02:37 PM, 29-Feb-2020
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 6 युवक ‘देश के गद्दारों को…’ नारे लगाते पाए गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
DCP Metro: Today around 1230 pm, six boys were found shouting slogans “Desh ke ghaddaron ko goli maaro saalon ko”at Rajiv Chowk Metro Station. We have detained them at Rajiv Chowk Metro Police Station and interrogation is being carried out pic.twitter.com/3sbe2uyz59
— ANI (@ANI) February 29, 2020
01:12 PM, 29-Feb-2020
गोकुलपुरी के घायल एसीपी ने बताई 24 फरवरी की आपबीती
गोकुलपुरी के एसीपी अनुज कुमार भी हिंसा के शिकार हो गए थे। उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने 24 फरवरी की घटना बताते हुए कहा कि जब मैं शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को अस्पताल लेकर जा रहा था तो पत्थरबाजों में मुझपर भी हमला कर दिया, जिससे मेरे सिर में चोट लग गई। हमें नहीं पता था कि रतन लाल को गोली मार दी गई थी। हम रतन को जीटीबी अस्पताल ले गए और बाद में डीसीपी को मैक्स अस्पताल ले गए।
Anuj Kumar,ACP Gokulpuri: On Feb 24,I was taking him(DCP Shahadra Amit Sharma)to hospital as he was injured.Protesters were pelting stones&I too got hit on head. We did not know that Rattan Lal got shot.We took Rattan to GTB hospital,where he could not be revived&later DCP to Max pic.twitter.com/mJjKy336C0
— ANI (@ANI) February 29, 2020
01:07 PM, 29-Feb-2020
ज्वाइंट कमिश्नर बोल- 25 फरवरी की शाम से नहीं हुई कोई हिंसा
दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि 25 फरवरी की शाम के बाद हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई है। हमने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए धारा 144 में ढील दी है क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
Alok Kumar, Joint Commissioner of Police: Incidents of violence have not been reported since evening of February 25. We have given relaxation in Section 144 from 10 am to 2pm today, as situation is under control. We will monitor further. #NortheastDelhi pic.twitter.com/aYTcf9lBUK
— ANI (@ANI) February 29, 2020
12:58 PM, 29-Feb-2020
कपिल मिश्रा ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा- अखलाक के घर गए अंकित के घर कब जाओगे
दिल्ली हिंसा में मारे गए आईबी के स्टाफर अंकित शर्मा के घर अब तक न पहुंचने के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली से दूर, अखलाक के घर तुरंत दौड़कर जाने वाले केजरीवाल को मुख्यमंत्री निवास से सिर्फ 7 किमी दूर अंकित शर्मा के घर जाने का टाइम अभी तक नहीं मिला। अंकित के घर भी जाओ।’
दिल्ली से दूर, अखलाक के घर तुरंत दौड़कर जाने वाले केजरीवाल को मुख्यमंत्री निवास से सिर्फ 7 किमी दूर अंकित शर्मा के घर जाने का टाइम अभी तक नहीं मिला
अंकित के घर भी जाओ @ArvindKejriwal
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 29, 2020
12:54 PM, 29-Feb-2020
कुछ राजनीतिक दल हिंसा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं: नकवी
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल और उकसाने वाले पेशेवेर लोग साम्प्रदायिक दंगों से प्रभावित लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद सौहार्द कायम होगा। उन्होंने कहा कि भड़काने वाले और मुजरिम जेल में होंगे। शांति कायम होगी यह हमारी प्रतिबद्धता तथा विश्वास होना चाहिए।
12:18 PM, 29-Feb-2020
केंद्रीय मंत्री पुरी से मिले केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद पहली बार हरदीप पुरी जी से मिला। दिल्ली की शासन विधि में बहुत सी चीजें उनके मंत्रालय के अंतर्गत आती हैं। हम दोनों दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करने के लिए सहमत हैं।
11:16 AM, 29-Feb-2020
कपिल मिश्रा पहुंचे जंतर-मंतर
कपिल मिश्रा जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने शांति मार्च बुलाई थी। दिल्ली हिंसा के बाद लोगों से शांति की अपील करते हुए यह मार्च बुलाया गया है।
11:05 AM, 29-Feb-2020
शिकायतों की जांच करेगी पुलिस
दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार एक अधिकारी उस व्हॉट्सएप नंबर पर प्राप्त सभी शिकायतों की जांच करेगा। जो शिकायतें वास्तविक हैं, उन्हें आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को भेज दिया जाएगा।
10:59 AM, 29-Feb-2020
व्हॉट्सएप नंबर जारी करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा है कि व्हॉट्सएप के माध्यम से नफरत फैलाने वाली तमाम चीजें वायरल की जा रही हैं। अगर किसी के पास इस तरह के मैसेज आते हैं तो वह तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराए। दिल्ली सरकार ऐसी शिकायतें दर्ज कराने के लिए विशेष व्हॉट्सएप नंबर जारी करेगी।
Delhi Govt Sources: There is a lot of hate material being circulated on WhatsApp. If anyone receives any such material, he/she should immediately file a complaint with Delhi Govt. The Delhi Govt will issue a WhatsApp number on which such complaints can be made pic.twitter.com/Fqb3TuLQ4B
— ANI (@ANI) February 29, 2020
10:06 AM, 29-Feb-2020
कपिल मिश्रा ने जंतर-मंतर पर शांति मार्च बुलाया
कपिल मिश्रा ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह शांति मार्च में हिस्सा लेने जंतर-मंतर पहुंचें। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है, ‘दोस्तों दिल्ली के दंगों में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए, उन्हें दुबारा खड़ा करने के लिए आपकी मदद की जरूरत हैं साथ दीजिए।’
दोस्तों
दिल्ली के दंगों में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए, उन्हें दुबारा खड़ा करने के लिए
आपकी मदद की जरूरत हैं
साथ दीजिए https://t.co/YlN65KJ2HA
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 29, 2020
09:53 AM, 29-Feb-2020
केंद्रीय मंत्री पुरी से मिलेंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से सुबह 11.30 बजे मिलेंगे।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to meet Union Urban Development Minister Hardeep Singh Puri at 11.30 am today. (file pics) pic.twitter.com/GgCEajRBiu
— ANI (@ANI) February 29, 2020
09:50 AM, 29-Feb-2020
हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में आज भी धारा 144 लागू है। वहीं इन इलाकों में हालात सामान्य हो रहे हैं।
Latest visuals from Shiv Vihar area. Security forces continue to be deployed and section 144 is in place. No incident of violence has been reported in the last three days. #NortheastDelhi pic.twitter.com/pk5sx6snzI
— ANI (@ANI) February 29, 2020
09:29 AM, 29-Feb-2020
दिल्ली हिंसा: सत्येंद्र जैन पहुंचे जीटीबी अस्पताल, लिया घायलों का हालचाल
राजधानी के हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात सामान्य हो रहे हैं लेकिन दहशत व तनाव कायम है। हालांकि, शुक्रवार को शिव विहार इलाके में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके साथ दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। दिल्ली पुलिस ने अब तक 148 एफआईआर दर्ज की हैं। 630 लोगों को पकड़ा है, जिसमें कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा के लिए 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।