दिल्ली के दयालपुर की आज सुबह की तस्वीर
– फोटो : एएनआई
खास बातें
दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 42 पहुंच गई। धुएं का गुबार छंटने के बाद शहर में तीन दशक के सबसे बुरे हिंसा से हुआ वास्तविक नुकसान अब सामने आ रहा है। वहीं आशंकाओं के बीच लोग काम के लिए घरों से बाहर निकलते दिखे और हिंसा प्रभावित इलाकों में कुछ दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठान भी खुले। निगम कर्मी जहां चार दिन की हिंसा के बाद उत्तर-पूर्व दिल्ली की सड़कों एवं गलियों से पत्थर, कांच के टुकड़े और मलबे साफ करते दिखे वहीं कुछ दुकानदार अपनी जली हुई और टूटी-फूटी दुकानों का मायूसी से मुआयना करते नजर आए। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के कर्मी मस्जिदों में जुमे की नमाज के मद्देनजर सख्त चौकसी बरतते नजर आए। पढ़ें दिनभर के सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
03:37 PM, 28-Feb-2020
2 मार्च और उसके बाद होने वाली सीबीएसई की सभी परीक्षाएं अपने तय समय व जगह पर होंगी
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते इन इलाकों में पिछले दो तारीखों में सीबीएसई की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं। लेकिन 2 मार्च और उसके बाद होने वाली सभी परीक्षाएं अपने नियत समय व जगह पर ही होंगी। इसके लिए अदालत ने दिल्ली पुलिस को उपयुक्त व्यवस्था करने को कहा है।
03:35 PM, 28-Feb-2020
शिव विहार में गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने बांटा लोगों को खाना
हिंसा प्रभावित शिव विहार इलाके में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने लोगों को खाना बांटा।
Delhi: Delhi Sikh Gurdwara Management Committee (DSGMC) distributes food to people in Shiv Vihar area in #NortheastDelhi which witnessed violence in the last few days. #DelhiViolence pic.twitter.com/VJAtgrAeNL
— ANI (@ANI) February 28, 2020
03:33 PM, 28-Feb-2020
एलजी के साथ भावी पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव भी हैं
उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ 1 मार्च से दिल्ली के कमिश्नर पद की कमान संभालने वाले एसएन श्रीवास्तव भी हैं।
03:29 PM, 28-Feb-2020
एलजी कर रहे लोगों से बात
Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal interacts with some locals in Maujpur area in #NortheastDelhi. He says, “I have come here to see myself how things are on ground”. #DelhiViolence pic.twitter.com/RQ3KSDrPia
— ANI (@ANI) February 28, 2020
03:27 PM, 28-Feb-2020
उपराज्यपाल अनिल बैजल पहुंचे मौजपुर
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल पहुंचे हिंसा प्रभावित मौजपुर इलाके में पहुंचे हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं।
02:40 PM, 28-Feb-2020
शिव विहार में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या
दिल्ली में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। उपद्रवियों ने आज सुबह 6:00 बजे शिव विहार इलाके में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वह कूड़ा बीनने का काम करता था। उपद्रवियों ने उसे तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। परिजन उसे जीटीबी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
02:34 PM, 28-Feb-2020
72 घंटे जीटीबी अस्पताल में हुए सिर्फ 13 पोस्टमार्टम
जीटीबी अस्पताल में 72 घंटे में सिर्फ 13 पोस्टमार्टम हुए हैं। जीटीबी अस्पताल प्रबंधन के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पोस्टमार्टम में देरी की वजह पुलिस है। जांच अधिकारी ही अब तक अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। बगैर पंचनामा हुए पोस्टमार्टम नहीं हो सकता।
02:17 PM, 28-Feb-2020
पांच सदस्यीय कांग्रेस डेलिगेशन करेगा हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा
कांग्रेस का एक पांच सदस्यीय दल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाला है। इस दल में मुकुल वासनिक, तारिक अनवर, सुष्मिता देव, शक्तिसिंह गोहिल और कुमारी शैलजा होंगी।
Five-member Congress delegation- Mukul Wasnik, Tariq Anwar, Sushmita Dev, Shaktisinh Gohil and Kumari Selja to visit violence-hit areas of #NortheastDelhi pic.twitter.com/4gmmtEPChl
— ANI (@ANI) February 28, 2020
02:16 PM, 28-Feb-2020
रवि शंकर प्रसाद से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा के बयानों के बारे में सवाल किया गया तो वह बोले कि हमने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है, हम ऐसे बयानों को मान्यता नहीं देते। साथ ही उन्होंने ताहिर हुसैन के बारे में पूछा तो बोले कि ताहिर और कपिल मिश्रा की बराबरी नहीं हो सकती। ताहिर हुसैन हत्या के आरोपी हैं।
BJP leader and Union Minister RS Prasad on being asked about the Party’s stand on statements made by its leaders Parvesh Verma and Kapil Mishra: We have clarified our position very clearly, we do not approve these statements pic.twitter.com/i67tSUqcm3
— ANI (@ANI) February 28, 2020
02:08 PM, 28-Feb-2020
जीटीबी अस्पताल में मरने वालों की संख्या हुई 28, 16 की हुई पहचान
जीटीबी अस्पताल में 28 मृत अस्पताल लाए गए थे, जिसमें से 12 की पहचान नहीं हो सकी है और 16 लोगों को पहचान लिया गया है। बताया जा रहा है 28 में से चार लोगों की मौत कैसे हुई ये पता नहीं चल सका है, जबकि 5 लोगों की मौत जलने से हुई है। वहीं 3 की चाकू घोपकर हत्या की गई है। बुरी तरह से पीटकर 8 लोगों की मौत हुई है, वहीं फायरआर्म से 7 लोगों की मौत हुई है। चाकू और गोली लगने से 1 की मौत हुई है।
02:00 PM, 28-Feb-2020
मरने वालों की संख्या हुई 42
दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। कल तक यह संख्या 38 थी, लेकिन आज पांच और मौतों के बाद यह आंकड़ा 42 पहुंच गया है।
01:59 PM, 28-Feb-2020
कपिल सिब्बल बोले- गृहमंत्री को करना चाहिए था प्रभावित इलाकों का दौरा
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हिंसा के 69 घंटों बाद जागे और दिल्ली में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्हें ये पहले करना चाहिए था। लेकिन अमित शाह ने ऐसी कोई अपील की ही नहीं। गृहमंत्री को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए था।
Congress leader Kapil Sibal: Prime Minister Narendra Modi woke up after 69 hours and appealed for peace and calm in Delhi. He should have done it earlier. But Home Minister Amit Shah made no such appeal. The Home Minister should have visited the affected areas. #DelhiViolence pic.twitter.com/Odox9aGLKb
— ANI (@ANI) February 28, 2020
01:34 PM, 28-Feb-2020
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सोनिया पर बोला हमला
विद्वेषपूर्ण भाषणों को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। रवि शंकर प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस के पूर्व पीएम नागरिकता कानून के समर्थन में थे। सोनिया जी आप अपनी टिप्पणियों को देखिए, आपने रामलीला मैदान में कहा था इस पार या उस पार। सोनिया जी आपने लोगों में उत्तेजना क्यों फैलाई। कांग्रेस नेता लोगों को उकसा रहे हैं। शाहीन बाग में बच्चों को भी हिंसा के लिए उकसाया जा रहा है। राजधर्म के आइने में आप अपना चेहरा देखिए। एनपीआर के लिए 2010 में नोटिफिकेशन जारी हुआ था। हम जानना चाहते हैं ये कौन सा राजधर्म है? कांग्रेस ने सीएए के खिलाफ लोगों को उकसाया।
12:57 PM, 28-Feb-2020
लोनी में आई ब्लैक कैट कमांडो की फोर्स
लोनी में आई ब्लैक कैट कमांडो की फोर्स। लोनी बॉर्डर पर दिल्ली हिंसा के बाद से ही कड़ा पहरा है और इसे सील कर दिया गया है।
12:51 PM, 28-Feb-2020
दिल्ली के एलजी आज करेंगे हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
12:10 PM, 28-Feb-2020
ताहिर के घर पहुंची एसआईटी की टीम
आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर एसआईटी की एक टीम पहुंची है। वह यहां जांच कर सबूत जुटाएगी। गौरतलब है कि ताहिर का नाम आईबी इंस्पेक्टर की हत्या के केस में आरोपी के रूप में है और दंगा भड़काने में भी उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है।
11:49 AM, 28-Feb-2020
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने हिंसाग्रस्त जाफराबाद इलाके का दौरा किया और वहां की महिलाओं से मिलीं। उनका कहना है कि अभी यहां कुछ तनाव है लेकिन पूरा वातावरण शांतिपूर्ण है। मैं कल फिर आऊंगी।
Delhi: Chairperson of the National Commission for Women Rekha Sharma, along with 2 members, visits the Jaffrabad area to meet the women here. She says, “There is a little bit of tension here but on the whole the atmosphere is peaceful. I’ll come again tomorrow “. pic.twitter.com/ZeYOz172W0
— ANI (@ANI) February 28, 2020
11:40 AM, 28-Feb-2020
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग
उच्च न्यायालय ने कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण के मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के अनुरोध वाली याचिका पर केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किया।
11:39 AM, 28-Feb-2020
भड़काऊ भाषण पर केंद्र से मांगा जवाब
उच्च न्यायालय ने कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषणों को लेकर असदुद्दीन, अकबरुद्दीन ओवैसी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली याचिकाओं पर केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस से जवाब मांगा।
11:11 AM, 28-Feb-2020
केंद्र और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तरपूर्व दिल्ली में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए यूएपीए के तहत जांच कराने के अनुरोध संबंधी याचिका पर केंद्र, दिल्ली सरकार से जवाब मांगा।
10:36 AM, 28-Feb-2020
मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 39
दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मरने वालों की संख्या 35 होने के साथ ही कुल मृतकों की संख्या 39 हो गई है।
10:34 AM, 28-Feb-2020
राष्ट्रीय महिला आयोग आज जाएगी जाफराबाद
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा अपनी टीम के साथ दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा करेंगी।
#DelhiViolence: The Chairperson of the National Commission for Women Rekha Sharma, along with two members to visit the Jaffrabad area to take notes and findings of any grievance or assault on women during the violence. (file pic) pic.twitter.com/XYPjhXsjEk
— ANI (@ANI) February 28, 2020
10:26 AM, 28-Feb-2020
जुमे की नमाज के लिए धारा 144 में चार घंटे की ढील
जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 में चार घंटे की ढील दी है, जिससे लोगों को सहुलियत हो सके। वहीं दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा ने चांद बाग में कहा कि दुकानों के खुलने का मतलब है कि अब हालात सामान्य हो रहे हैं। इस इलाके में कल से ही ऐसा माहौल है। हमारा फोकस इसी बात पर है कि जो लोग यहां रह रहे हैं उनकी जिंदगी पटरी पर आए। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को अपनी गंगा-जमुनी तहजीब को दोबारा जिंदा करना चाहिए। हमने यहां अमन कमेटी की बैठकें की हैं। साथ ही लोग सही तरीके से मस्जिद में नमाज अदा कर सकें इसका भी इंतजाम किया है।
Delhi Police Jt Commissioner OP Mishra in Chand Bagh: People here must revive their ‘Ganga-Jamuni tehzeeb’ which got some kind of dent. We’ve held discussions with Aman Committee here, made elaborate arrangements in view of all devotees who’ll go to offer prayers to mosques today https://t.co/9CyyLedQp4 pic.twitter.com/f7wOFVfJd4
— ANI (@ANI) February 28, 2020
10:18 AM, 28-Feb-2020
संजय सिंह ने कहा भाजपा के इन नेताओं पर भी हो एफआईआर
आप सांसद संजय सिंह ने भड़काऊ भाषण के लिए कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली जल गई 38 लोगों की जान चली गई दुकान मकान जलाए गए हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘भड़काऊ बयान देने वाले कपिल मिश्रा प्रवेश वर्मा अनुराग ठाकुर पर एफआईआर करो, भाजपा और केंद्र सरकार पूरी बेशर्मी के साथ दंगा भड़काने वालों के साथ खाड़ी है कब होगी इन दंगाईयों पर एफआईआर?’
दिल्ली जल गई 38 लोगों की जान चली गई दुकान मकान जलाये गये हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने कहा “भड़काऊ बयान देने वाले कपिल मिश्रा प्रवेश वर्मा अनुराग ठाकुर पर FIR करो” भाजपा और केन्द्र सरकार पूरी बेशर्मी के साथ दंगा भड़काने वालों के साथ खाड़ी है कब होगी इन दंगाईयों पर FIR? https://t.co/zxPOrVCopC
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 28, 2020
10:11 AM, 28-Feb-2020
मनोज तिवारी बोले- दोगुनी सजा मतलब ताहिर के आका को भी मिले कड़ी सजा
दुगनी सज़ा मतलब अब ताहिर के साथ साथ उसके आका को भी सज़ा मिलनी चाहिये कड़ी से कड़ी … निर्धारित समय सीमा में इस केस के आरोपियों और साज़िशकर्ताओं को फाँसी की सज़ा मिलनी चाहि..400 बार चाकू से गोदना एक IB अफ़सर को ?? धार्मिक असहिष्णुता ने आप को कितना गिरा दिया.. https://t.co/AdNFxydSot
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 28, 2020
09:23 AM, 28-Feb-2020
दिल्ली हिंसाः एलजी पहुंचे मौजपुर, शिव विहार में कूड़ा बीनने वाले की पीट-पीटकर हत्या
दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो चुकी है। वहीं हिंसाग्रस्त इलाकों में अब हालात सामान्य हो रहे हैं, हालांकि इन क्षेत्रों में अब भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। इन्होंने सुबह-सुबह कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया। वहीं दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर आज भी सील हैं।
Delhi: Security personnel remain deployed in Khajoori Khaas and Dayalpur areas of violence-affected North East district pic.twitter.com/TJpIeWrQk8
— ANI (@ANI) February 28, 2020