अफवाहों के बीच सुनसान हुईं दिल्ली की सड़कें
– फोटो : अमर उजाला
खास बातें
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई दिन चली खौफनाक हिंसा के बाद रविवार शाम एक बार फिर हिंसा की अफवाह उड़ने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसे देखते हुए डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिए। हालांकि कुछ देर बाद सभी स्टेशनों को फिर खोल दिए।
वहीं, पुलिस का कहना है कि रघुबीर नगर, विष्णु गार्डन और ख्याला में हिंसा की खबर अफवाह है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वह किसी भी अफवाह में न आएं।
यहां पढ़ें हर अपडेट-
लाइव अपडेट
08:22 PM, 01-Mar-2020
पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर में हिंसा की अफवाह के बाद डीएमआरसी ने सुरक्षा के मद्देनजर जिन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया था उन्हें फिर से संचालित कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वह इन अफवाहों पर ध्यान न दें। स्थिति पूरी तरह से शांति पूर्ण हैं।
Security Update
Entry & exit gates of all stations are open.
Normal service has resumed.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 1, 2020
डीसीपी ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अफवाह सबसे बड़ा दुश्मन है। एक अफवाह फैल रही है कि पश्चिमी दिल्ली के ख्याला-रघुबीर नगर में तनाव फैल गया है। लेकिन यह सच नहीं है। सभी लोगों से अनुरोध है कि वो शांत रहें, माहौल पूरी तरह शांत है।’
RUMOR IS THE BIGGEST ENEMY.
A rumor has been noticed that there is some tension in Khyala-Raghubir Nagar area of West District. There is no truth behind it. All are requested to keep calm as the situation is absolutely normal & peaceful. @LtGovDelhi @CPDelhi @ANI @DelhiPolice— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) March 1, 2020
पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। दिल्ली के नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने मदद करें।
अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। दिल्ली के नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने में मदद करें।
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 1, 2020
ऐसा देखने में आया है कि कुछ अराजक तत्व ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं जिससे शांति व्यवस्था में बाधा आए। लोगों को आगाह किया जाता है कि ना तो इन अफवाहों को फैलाएं और ना इन पर भरोसा करें।
पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था पूर्णतः नियंत्रण में है और स्थिति शांत है।— Delhi Police (@DelhiPolice) March 1, 2020
04:02 PM, 01-Mar-2020
भागीरथी नाले से दो शव बरामद
रविवार दोपहर भागिरथी विहार नाले में दो और शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की संख्या अब 42 से बढ़कर 45 हो गई है। फिलहाल आज मिलने वाले किसी भी शव की पहचान नहीं हुई है।
02:51 PM, 01-Mar-2020
डीसीपी अमित शर्मा से मिलने पहुंचे पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव आज पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे। डीसीपी अमित शर्मा 24 फरवरी को गोकुलपुरी हिंसा के दौरान घायल हो गए थे।
Delhi Police: SN Shrivastava, Commissioner of Delhi Police, today visited Max Hospital in Patparganj and inquired about the health of Shahdara Deputy Commissioner of Police Amit Sharma (who was injured during clashes between two groups in Gokulpuri on 24th February). pic.twitter.com/g21P914oI5
— ANI (@ANI) March 1, 2020
02:35 PM, 01-Mar-2020
गोकुलपुरी में मिला एक और शव
रविवार सुबह गोकुलपुरी इलाके से एक और शव बरामद होने की खबर आई। गोकुलपुरी में आज सुबह नाले से एक शव मिल है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे नाले से बाहर निकाला और जांच शुरू की। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस व्यक्ति की दिल्ली हिंसा के दौरान मौत हुई या उसके पीछे कोई और वजह है।
01:12 PM, 01-Mar-2020
धार्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर पहुंचे भजनपुरा
01:11 PM, 01-Mar-2020
हिंसा के खिलाफ शांति मार्च
आज सुबह 08:00 बजे मदनपुर खादर और सरिता विहार के लोगों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ शांति मार्च निकाला, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सरिता विहार और शाहीन बाग को जोड़ने वाली सड़क बैरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।
12:51 PM, 01-Mar-2020
प्रतिदिन शाम चार बजे तक खुलेंगे उत्तर पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक
मंत्री सत्येंद्र जैन ने घोषणा की कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लीनिक रविवार समेत सप्ताह के सभी दिन शाम चार बजे तक खुले रहेंगे। कुछ ऐसे इलाके जहां हिंसा भड़कने के डर से मोहल्ला क्लीनिक के स्थानीय कर्मचारी काम पर आने को तैयार नहीं हैं, उन्हें पुलिस की सहायता से सुरक्षा का आश्वासन देकर समझाना जाएगा।
12:21 PM, 01-Mar-2020
मोहम्मद अनीस को ओडिशा के मुख्यमंत्री की ओर से 10 लाख रुपये
Odisha CM Naveen Patnaik sanctions relief of Rs 10 lakhs from CM Relief Fund to BSF Constable Mohd Anees whose house in North East Delhi’s Khajuri Khas area was set on fire during #DelhiViolence. He is working in 9th Battalion of BSF deployed in Naxal affected Malkangiri, Odisha. pic.twitter.com/hB0vtPaUXx
— ANI (@ANI) March 1, 2020
11:50 AM, 01-Mar-2020
प्रदर्शन वापस लेने के लिए पुलिस ने दबाव बनाया: हिंदू सेना
हिंदू सेना ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने शाहीन बाग आंदोलन के खिलाफ रविवार के उनके प्रदर्शन को वापस लेने का उन पर दबाव बनाया।
11:39 AM, 01-Mar-2020
12 टुकडियां शाहीन बाग में तैनात
अधिकारी ने बताया कि दो महिलाकर्मियों की टुकड़ियों समेत 12 टुकड़ियों को शाहीन बाग में तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस के साथ चार पुलिस जिलों के 100 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
11:30 AM, 01-Mar-2020
एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीणा ने कहा कि समय से किए हस्तक्षेप के कारण हिंदू सेना ने प्रस्तावित प्रदर्शन रद्द कर दिया है, लेकिन हमने यहां एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया है।
11:24 AM, 01-Mar-2020
हिंदू सेना ने शाहीन बाग खाली कराने का आह्वान किया था
दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रविवार को एहतियाती कदम के तौर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की, जहां कई महिलाएं सीएए के खिलाफ दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं। पुलिस की यह तैनाती तब की गई है जब हिंदू सेना ने एक मार्च को शाहीन बाग रोड खाली कराने का आह्वान किया। हालांकि शनिवार को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया।
11:00 AM, 01-Mar-2020
हिंसा प्रभावित इलाकों में जाएंगे श्री श्री रविशंकर
श्री श्री रविशंकर आज दोपहर एक बजे के करीब उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाएंगे।
10:29 AM, 01-Mar-2020
शाहीन बाग में धारा 144 लागू

10:24 AM, 01-Mar-2020
प्रदर्शनकारियों से हटने की अपील
शाहीन बाग में भारी संख्या में पहुंची पुलिस वहां बैठे प्रदर्शनकारियों से विरोध खत्म कर रास्ता खाली करने की अपील कर रही है।
10:19 AM, 01-Mar-2020
एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम
भारी सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर शाहीन बाग संयुक्त आयुक्त डीसी श्रीवास्तव ने कहा कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। हमारा उद्देश्य है कि कानून और व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
Joint Commissioner DC Srivastava at Delhi’s Shaheen Bagh: As a precautionary measure, there is heavy police deployment here; Our aim is to maintain law and order and prevent any untoward incident from occurring. https://t.co/Wh9ONK0LgI pic.twitter.com/OsL4Geqz0D
— ANI (@ANI) March 1, 2020
10:03 AM, 01-Mar-2020
अफवाहों पर ध्यान न दें, दिल्ली में हिंसा की कोई खबर नहीं, स्थिति शांतिपूर्ण
Delhi: Heavy police deployment in Shaheen Bagh as a precautionary measure, even after Hindu Sena yesterday called off protest site clearance call pic.twitter.com/5LVwLcaaoO
— ANI (@ANI) March 1, 2020