टेक डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 04 Mar 2020 02:35 PM IST
चीन से शुरू हआ कोरोनावायरस दुनियाभर के करीब 60 देशों में फैल चुका है। कोरोनावायरस से दुनियाभर में अभी तक 93,158 लोगों के संक्रमित होने की खबर है, वहीं अभी तक 3,202 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोनावायरस के दो मामले की पुष्टि हुई है जिनमें से एक दिल्ली और दूसरा तेलंगाना का है। कोरोना का असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी बहुत गहरा पड़ रहा है। फेसबुक, गूगल, रियलमी और शाओमी जैसी बड़ी टेक कंपनियों को अपने इवेंट रद्द करने पड़े हैं। आइए जानते हैं कि कोरोनावायरस की वजह से अभी तक कितने टेक इवेंट रद्द हुए हैं।