अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Fri, 06 Mar 2020 12:31 PM IST
कोरोनावायरस के खौफ से लोग मास्क पहनकर घूम रहे हैं
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
कोरोनावायरस से निपटने के लिए जारी सरकारी प्रयासों और बढ़ते खौफ के बीच दिल्ली में एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके साथ देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 31 हो गई है। इनमें से दो मरीजों का राजस्थान, एक का तेलंगाना तथा बाकी का दिल्ली और हरियाणा (गुरुग्राम) में इलाज चल रहा है। सभी की हालत स्थिर है।
वहीं गुरुग्राम स्थित बिड़ला सन लाइफ कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घर बैठकर काम करने की सलाह दी है। कंपनी ने कहा है कि सभी कर्मचारी घर से काम करें और यदि बहुत जरूरी होता है, तभी दफ्तर आएं।
दिल्ली सरकार ने एहतियातन राष्ट्रीय राजधानी के पांचवीं तक सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए। इस बीच, केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी राज्यों को रैपिड एक्शन कमेटी गठित करने और जिला कलेक्टर की निगरानी में ब्लॉक व गांव स्तर पर टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सिर्फ यही नहीं दिल्ली सरकार ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी बंद कर दिया है।