खास बातें
भारत में अब तक कोरोनावायरस के 29 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 13 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 13 भारतीयों में से केरल में मिले तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी 10 मरीजों में दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर और गुड़गांव में एक-एक मरीज हैं। वहीं आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज मिले हैं और इनके संपर्क में आए 25 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। पढ़ें दिनभर के सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
11:46 AM, 05-Mar-2020
जम्मूः कोराना के तीन और संदिग्ध मरीज, भेजे गए नमूने
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के तीन और संदिग्ध मरीज बुधवार को जीएमसी पहुंचे। तीनों संदिग्धों में से दो ईरान और एक दक्षिण कोरिया की यात्रा कर लौटा है। जीएमसी में तीनों के खून के सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की लेबोरेटरी में भेजा गया है। तीनों संदिग्धों को अपने-अपने घरों पर एकांत में रखने के साथ-साथ सर्विलांस टीमें उनकी सेहत की निगरानी कर रही हैं। जम्मू संभाग में अब तक 12 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें आठ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
11:30 AM, 05-Mar-2020
लखनऊ जिलाधिकारी ने खुले में मीट बिक्री पर लगाई रोक
कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मीट, अधपका मांस और मछली खुले में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि यह वायरस मीट के जरिए न फैले। होटल और रेस्त्रां को साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखने का निर्देश दिया है।
Lucknow District Magistrate Abhishek Prakash: Sale of meat, semi-cooked meat and fish has been banned in open areas in the district to ensure that #Coronavirus does not transmit through meat. Hotels and restaurants have been asked to ensure cleanliness and hygiene. pic.twitter.com/0Pox7QNYhZ
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2020
10:28 AM, 05-Mar-2020
आगरा: एक ही परिवार के छह लोगों में मिला वायरस, 25 अन्य की रिपोर्ट निगेटिव
आगरा के जूता कारोबारी के परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस मिला है। बुधवार को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से रिपोर्ट आने पर इसकी पुष्टि हुई है। इन सभी का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। उधर, इस परिवार के संपर्क में आए अन्य 25 लोगों के भी नमूने लेकर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) लखनऊ भेजे गए थे। बुधवार की शाम को इनकी जांच रिपोर्ट भी मिल गई। किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।
10:27 AM, 05-Mar-2020
पहली बार जानवर में दिखे कोरोनावायरस के लक्षण
कोरोनावायरस ने अब एक पालतू कुत्ते को अपनी चपेट में ले लिया है। यह मामला हांगकांग का है। जहां एक महिला के पालतू कुत्ते में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने की है। मानव से जानवर में इस वायरस के संक्रमण का यह संभवत: पहला मामला है। यह कुत्ता 60 साल की एक महिला मरीज का है।
10:26 AM, 05-Mar-2020
परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहन सकते हैं छात्र, ला सकते हैं सेनेटाइजर
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी सतर्क हो गया है। सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को मास्क पहनकर आने और सेनेटाइजर लेकर आने की अनुमति दे दी है। सीबीएसई के अनुसार, कोरोना वायरस को लेकर काफी अभिभावकों की ओर से पूछताछ की जा रही थी कि क्या बच्चे परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहनकर और सेनेटाइजर लेकर जा सकते हैं। बोर्ड के अनुसार, ऐहतियाती कदम उठाकर ही कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है। इस संबंध में स्कूलों को छात्रों तक जानकारी पहुंचानी चाहिए।
10:24 AM, 05-Mar-2020
वैश्विक स्तर पर करीब 30 करोड़ छात्रों की पढ़ाई प्रभावित
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के डर से स्कूलों को बंद किए जाने से वैश्विक स्तर पर करीब 30 करोड़ छात्रों को कई हफ्ते से घरों में ही रहना पड़ रहा है। इससे इनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इटली ने भी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश के स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया है। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 95 हजार से भी अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि 3200 से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है। यह वायरस करीब 80 देशों में फैल चुका है।
10:23 AM, 05-Mar-2020
कर्नाटक सरकार ने कर्मचारियों को दी घर से काम करने की सलाह
कर्नाटक सरकार ने बंगलूरू स्थित सभी कंपनियों के उन कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है जिन्हें फ्लू जैसे लक्षण हों। यह फैसला देश में कोरोना के बढ़ते असर के चलते लिया गया है और लोगों से साफ-सफाई रखने को कहा गया है।
10:19 AM, 05-Mar-2020
मेदांता अस्पताल में होगा 14 इतालवी नागरिकों का इलाज
गुरुग्राम मेदांता अस्पताल के पीआरओ ने बताया कि हमें सरकार से यह रिक्वेस्ट मिली है कि हम इटली के 14 कोरोनावायस संक्रमित लगों का इलाज अपने यहां करें। इन्हें आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया था। इन सभी 14 लोगों को मेदांता में एक अलग फ्लोर पर रखा जाएगा, यह पूरी तरह से आईसोलेटेड होंगे।
Medanta Hospital PRO: We’ve received, at the special request of the government, the 14 Italian nationals ( who were lodged at ITBP’s Chhawla camp) asymptomatic persons suspected to have COVID-19. They are housed on a completely separate floor, in an isolated quarantine floor
— ANI (@ANI) March 5, 2020
10:05 AM, 05-Mar-2020
चीनी नागरिक ने खुद को किया घर में बंद
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में बीती रात एक चीनी नागरिक ने खुद को घर में लॉक कर लिया। उसे लगा कि वह कोरोना वायरस की चपेट में है। हालांकि चीफ मेडिकल ऑफिसर अनुराग भार्गव ने बताया है कि उसके टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Gautam Budh Nagar: A Chinese man locked himself in his flat in Greater Noida’s Beta 2 police station area last night as he suspected to have been infected with COVID-19. Chief Medical Officer Anurag Bhargava says, “He has tested negative for coronavirus”. pic.twitter.com/JnDkXFrMfX
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2020
09:53 AM, 05-Mar-2020
कोरोनावायरस: लखनऊ में खुले में मीट बिक्री पर रोक, आगरा में 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना वायरस के कारण भारत में संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 28 हो गई है। इनमें से 12 भारतीय और 16 इटली के नागरिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में जो मरीज मिला था उसके आगरा में रहने वाले छह परिजन भी इससे संक्रमित पाए गए हैं। पिछले महीने केरल में मिले तीन मरीज अब पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इटली से भारत घूमने आए 16 लोगोें में इस वायरस के होने की पुष्टि हुई है और इन लोगों का बस चालक भी इस वायरस की चपेट में आ गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मामले के बाद उनसे मिलने वाले कुल 66 लोगों की पड़ताल की गई है।