कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित इटली में पढ़ने गए 85 भारतीय छात्रों ने भारत सरकार से मदद मांगी है। छात्र उत्तरी इटली के पाविया शहर में एक सप्ताह से फंसे हैं। इनमें से कुछ ने टिकट बुक कराए थे, लेकिन उड़ानें रद्द होने से लौट नहीं पाए। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि ईरान में फंसे भारतीय मछुआरों और इटली से भारतीय छात्रों को स्वदेश लाने के लिए सरकार इन दोनों देशों से बात कर रही है।
दुनियाभर में दहशत और प्रभावित देशों से उड़ानें बंद होने या सीमित होने के चलते टिकट बेतहाशा महंगे हो गए हैं। इटली में फंसे भारतीय छात्रों में 65 इंजीनियरिंग के हैं। दरअसल, इन छात्रों के विभाग में एक व्यक्ति के कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद से इनमें भारी दहशत का माहौल है। एजेंसी
भारत में सामने आए तीन नए मामले
दुनियाभर में तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले कोरोनावायरस से संक्रमित तीन नए मामले देश में सामने आए हैं। सोमवार को दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना में एक-एक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। दिल्ली में संक्रमित व्यक्ति हाल ही में इटली और तेलंगाना में संक्रमित व्यक्ति दुबई से लौटा था जबकि जयपुर में मिला संक्रमित इटली का पर्यटक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, दिल्ली में जो व्यक्ति पॉजिटिव मिला, वह खुद राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचा था। तेलंगानाका मरीज पहले निजी अस्पताल गया, जहां से उसे सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। दोनों की हालत स्थिर है। उनकी लगातार निगरानी हो रही है। हर्षवर्धन ने कहा, लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सतर्कता जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध है।
उधर, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने विधानसभा में बताया, इटली के पर्यटक की दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पहली रिपोर्ट निगेटिव थी। तीसरी जांच के लिए सैंपल पुणे के भारतीय विषाणु अध्ययन संस्थान भेजा गया है। यह पर्यटक अपने 20 साथियों के साथ उदयपुर पहुंचा था। वहां से सभी जयपुर आए थे।
चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर, इटली की यात्रा से बचने की सलाह
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की गैरजरूरी यात्रा न करने को कहा है। हर्षवर्धन ने कहा, चीन और ईरान के लिए ई-वीजा सहित मौजूदा वीजा निलंबित रहेंगे। हालात के मुताबिक दूसरों देशों पर भी यात्रा पर रोक लगाई जा सकती है।
अब तक छह पॉजिटिव, तीन मरीज ठीक हुए
तीन नए केस के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हो गई। इससे पहले, केरल में तीन मरीज मिले थे, जो पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं।
25,738 लोग सामुदायिक निगरानी में
हर्षवर्धन ने बताया, देश में 25,738 लोग सामुदायिक निगरानी में हैं। वहीं, 37 मरीज कोरोनावायरस के इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक देश में 3217 लोगों के सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से 6 में वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं, 23 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उत्तराखंड, यूपी, बिहार, सिक्किम और प. बंगाल के 21 जिलों की 3,695 ग्राम सभाओं में जागरूकता कार्यक्रम हुए हैं।
12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, शुरुआती दौर में कुछ ही देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही थी, अब 12 देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग 21 हवाईअड्डों पर हो रही है।
कोरोना का शिकार बन रहे बूढ़े और बीमार पुरुष
कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े बताते हैं कि यह वायरस महिलाओं के बजाय पुरुषों के लिए अधिक जानलेवा है। मृतकों में दो-तिहाई पुरुष हैं। वहीं, कोरोना के चलते जिन लोगों की जान गई है उनमें से 80 फीसदी से अधिक ऐसे हैं जो 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं। 80 से अधिक उम्र के लोगों में जितने लोग संक्रमित हुए उन्हें से 14.8 की मौत हो गई।
मृतकों में 70 से 79 साल के लोगों का आंकड़ा 8 फीसदी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन-चाइना ज्वाइंट मिशन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना उनके लिए ज्यादा जानलेवा है जिन्हें पहले से कोई बीमारी है। मृतकों में 75 फीसदी ऐसे हैं जो दिल, शुगर और रसौली के रोगी थे। 0 से 19 साल तक की उम्र में मौत केवल 0.2 फीसदी है।
दक्षिण कोरिया में 45 दिन का बच्चा संक्रमित, अमेरिका में छह की मौत
द. कोरिया में 45 दिन के बच्चे को कोरोना संक्रमण हुआ है। बच्चे के माता पिता पहले से संक्रमित हैं। उत्तर ग्योंगसांग प्रांत के गवर्नर ली चूल-वो ने बताया, इस बच्चे का 29 फरवरी को हुआ परीक्षण पॉजिटिव आया है। उसी दिन नवजात की मां में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
वहीं, अमेरिका में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां 89 पॉजिटिव रोगी मिले हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों में सबसे अधिक 44, वे हैं जो जापान में रुके क्रूज डायमंड प्रिंसेस से वापस आए थे। दूसरी ओर, ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई की सलाहकार परिषद के सदस्य की मो. मीरमोहम्मदी का कोरोना से निधन हो गया। सऊदी अरब में भी कोरोना का संक्रमित मरीज मिला है।
अजीब बयान : असम भाजपा विधायक बोले, गोमूत्र से ठीक होगा
असम के भाजपा विधायक सुमन हरिप्रिया ने दावा किया है कि कोरोनावायरस का इलाज गाय के गोबर और गोमूत्र से हो सकता है। हरिप्रिया ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा, चिकित्सीय गुणों के कारण गुजरात के एक अस्पताल में कैंसर मरीजों पर गाय के गोबर का लेप किया जाता है। इसलिए हम कोरोना के मामले में भी ऐसा कर सकते हैं।
ईयू ने जोखिम का स्तर बढ़ाया
यूरोपीय यूनियन ने जोखिम अलर्ट का स्तर मध्यम से बढ़ा कर उच्च कर दिया है। यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सला वॉन डर लियेन ने यह घोषणा करते हुए कहा कि इस एलान का एक अर्थ यह भी है कि वायरस लगातार फैल रहा है।
सार
दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना में एक-एक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। दिल्ली में संक्रमित व्यक्ति हाल ही में इटली और तेलंगाना में संक्रमित व्यक्ति दुबई से लौटा था जबकि जयपुर में मिला संक्रमित इटली का पर्यटक है।
विस्तार
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित इटली में पढ़ने गए 85 भारतीय छात्रों ने भारत सरकार से मदद मांगी है। छात्र उत्तरी इटली के पाविया शहर में एक सप्ताह से फंसे हैं। इनमें से कुछ ने टिकट बुक कराए थे, लेकिन उड़ानें रद्द होने से लौट नहीं पाए। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि ईरान में फंसे भारतीय मछुआरों और इटली से भारतीय छात्रों को स्वदेश लाने के लिए सरकार इन दोनों देशों से बात कर रही है।
दुनियाभर में दहशत और प्रभावित देशों से उड़ानें बंद होने या सीमित होने के चलते टिकट बेतहाशा महंगे हो गए हैं। इटली में फंसे भारतीय छात्रों में 65 इंजीनियरिंग के हैं। दरअसल, इन छात्रों के विभाग में एक व्यक्ति के कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद से इनमें भारी दहशत का माहौल है। एजेंसी
भारत में सामने आए तीन नए मामले
दुनियाभर में तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले कोरोनावायरस से संक्रमित तीन नए मामले देश में सामने आए हैं। सोमवार को दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना में एक-एक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। दिल्ली में संक्रमित व्यक्ति हाल ही में इटली और तेलंगाना में संक्रमित व्यक्ति दुबई से लौटा था जबकि जयपुर में मिला संक्रमित इटली का पर्यटक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, दिल्ली में जो व्यक्ति पॉजिटिव मिला, वह खुद राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचा था। तेलंगानाका मरीज पहले निजी अस्पताल गया, जहां से उसे सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। दोनों की हालत स्थिर है। उनकी लगातार निगरानी हो रही है। हर्षवर्धन ने कहा, लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सतर्कता जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध है।
उधर, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने विधानसभा में बताया, इटली के पर्यटक की दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पहली रिपोर्ट निगेटिव थी। तीसरी जांच के लिए सैंपल पुणे के भारतीय विषाणु अध्ययन संस्थान भेजा गया है। यह पर्यटक अपने 20 साथियों के साथ उदयपुर पहुंचा था। वहां से सभी जयपुर आए थे।
चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर, इटली की यात्रा से बचने की सलाह
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की गैरजरूरी यात्रा न करने को कहा है। हर्षवर्धन ने कहा, चीन और ईरान के लिए ई-वीजा सहित मौजूदा वीजा निलंबित रहेंगे। हालात के मुताबिक दूसरों देशों पर भी यात्रा पर रोक लगाई जा सकती है।
अब तक छह पॉजिटिव, तीन मरीज ठीक हुए
तीन नए केस के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हो गई। इससे पहले, केरल में तीन मरीज मिले थे, जो पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं।
25,738 लोग सामुदायिक निगरानी में
हर्षवर्धन ने बताया, देश में 25,738 लोग सामुदायिक निगरानी में हैं। वहीं, 37 मरीज कोरोनावायरस के इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक देश में 3217 लोगों के सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से 6 में वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं, 23 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उत्तराखंड, यूपी, बिहार, सिक्किम और प. बंगाल के 21 जिलों की 3,695 ग्राम सभाओं में जागरूकता कार्यक्रम हुए हैं।
12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, शुरुआती दौर में कुछ ही देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही थी, अब 12 देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग 21 हवाईअड्डों पर हो रही है।
कोरोना का शिकार बन रहे बूढ़े और बीमार पुरुष
कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े बताते हैं कि यह वायरस महिलाओं के बजाय पुरुषों के लिए अधिक जानलेवा है। मृतकों में दो-तिहाई पुरुष हैं। वहीं, कोरोना के चलते जिन लोगों की जान गई है उनमें से 80 फीसदी से अधिक ऐसे हैं जो 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं। 80 से अधिक उम्र के लोगों में जितने लोग संक्रमित हुए उन्हें से 14.8 की मौत हो गई।
मृतकों में 70 से 79 साल के लोगों का आंकड़ा 8 फीसदी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन-चाइना ज्वाइंट मिशन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना उनके लिए ज्यादा जानलेवा है जिन्हें पहले से कोई बीमारी है। मृतकों में 75 फीसदी ऐसे हैं जो दिल, शुगर और रसौली के रोगी थे। 0 से 19 साल तक की उम्र में मौत केवल 0.2 फीसदी है।
दक्षिण कोरिया में 45 दिन का बच्चा संक्रमित, अमेरिका में छह की मौत
द. कोरिया में 45 दिन के बच्चे को कोरोना संक्रमण हुआ है। बच्चे के माता पिता पहले से संक्रमित हैं। उत्तर ग्योंगसांग प्रांत के गवर्नर ली चूल-वो ने बताया, इस बच्चे का 29 फरवरी को हुआ परीक्षण पॉजिटिव आया है। उसी दिन नवजात की मां में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
वहीं, अमेरिका में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां 89 पॉजिटिव रोगी मिले हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों में सबसे अधिक 44, वे हैं जो जापान में रुके क्रूज डायमंड प्रिंसेस से वापस आए थे। दूसरी ओर, ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई की सलाहकार परिषद के सदस्य की मो. मीरमोहम्मदी का कोरोना से निधन हो गया। सऊदी अरब में भी कोरोना का संक्रमित मरीज मिला है।
अजीब बयान : असम भाजपा विधायक बोले, गोमूत्र से ठीक होगा
असम के भाजपा विधायक सुमन हरिप्रिया ने दावा किया है कि कोरोनावायरस का इलाज गाय के गोबर और गोमूत्र से हो सकता है। हरिप्रिया ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा, चिकित्सीय गुणों के कारण गुजरात के एक अस्पताल में कैंसर मरीजों पर गाय के गोबर का लेप किया जाता है। इसलिए हम कोरोना के मामले में भी ऐसा कर सकते हैं।
ईयू ने जोखिम का स्तर बढ़ाया
यूरोपीय यूनियन ने जोखिम अलर्ट का स्तर मध्यम से बढ़ा कर उच्च कर दिया है। यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सला वॉन डर लियेन ने यह घोषणा करते हुए कहा कि इस एलान का एक अर्थ यह भी है कि वायरस लगातार फैल रहा है।