
चीन समेत कई देशों में कोहराम मचाने वाले कोरोनावायरस ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है। आगरा में जूता कारोबारी के एक परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। देश में एक साथ छह मरीज मिलने का पहला मामला है।
उत्तर प्रदेश में पहली बार कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं। इन सभी को दिल्ली रेफर किया गया है। जूता कारोबारी के परिवार के बाकी सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इनके संपर्क में आए लोगों के भी नमूने लिए गए हैं।
थाना हरीपर्वत क्षेत्र में रहने वाले जूता कारोबारी के परिवार के 13 सदस्यों के नमूने लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए पुणे भेजे गए थे। जांच में छह लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। मंगलवार को रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया।
तत्काल मरीजों के घर रैपिड रिस्पांस टीम भेजकर इनको जिला अस्पताल लाकर आइसोलेशल वार्ड में भर्ती कर दिया। कुछ देर बाद यहां से मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। इनके संपर्क में आए अन्य परिजन और परिचित लोग भी जिला अस्पताल में नमूने देने के लिए पहुंचे।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि 13 में से छह लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनको इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया है। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि उन लोगों की भी जांच की जा रही है, जो मरीजों के संपर्क में आए हैं।
जूता कारोबारी के दो भाई दिल्ली निवासी अपने रिश्तेदार के साथ इटली घूमने गए थे। 25 फरवरी को यह आगरा लौटे हैं। दिल्ली निवासी इनके रिश्तेदार को जुकाम-सांस लेने में परेशानी होने पर कोरोना वायरस की आशंका पर नमूने लिए, रविवार को वायरस की पुष्टि हुई।
दिल्ली में यह कोरोना वायरस के पहले मरीज हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद दोनों भाई इटली गए सभी सदस्यों के साथ सोमवार की शाम जिला अस्पताल पहुंचे थे, इनके नमूने लेकर जांच कराई, जिसमें छह को वायरस मिला है।
यह बरतें सावधानी
– भीड़ वाले स्थानों से जाने से बचें।
– नियमित हाथ धोएं।
– संभावित मरीज के संपर्क से बचें।
– चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह पर रुमाल रखें।
– जुकाम-खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर चिकित्सक को दिखाएं।
सार
आगरा में एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। सभी को दिल्ली रेफर किया गया है।
विस्तार
चीन समेत कई देशों में कोहराम मचाने वाले कोरोनावायरस ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है। आगरा में जूता कारोबारी के एक परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। देश में एक साथ छह मरीज मिलने का पहला मामला है।
उत्तर प्रदेश में पहली बार कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं। इन सभी को दिल्ली रेफर किया गया है। जूता कारोबारी के परिवार के बाकी सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इनके संपर्क में आए लोगों के भी नमूने लिए गए हैं।
थाना हरीपर्वत क्षेत्र में रहने वाले जूता कारोबारी के परिवार के 13 सदस्यों के नमूने लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए पुणे भेजे गए थे। जांच में छह लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। मंगलवार को रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया।
संदिग्ध मरीजों के संपर्क में आए लोग नमूने देने पहुंचे

कोरोना के नमून लेने के लिए टीम गठित
– फोटो : Amar Ujala
तत्काल मरीजों के घर रैपिड रिस्पांस टीम भेजकर इनको जिला अस्पताल लाकर आइसोलेशल वार्ड में भर्ती कर दिया। कुछ देर बाद यहां से मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। इनके संपर्क में आए अन्य परिजन और परिचित लोग भी जिला अस्पताल में नमूने देने के लिए पहुंचे।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि 13 में से छह लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनको इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया है। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि उन लोगों की भी जांच की जा रही है, जो मरीजों के संपर्क में आए हैं।
25 को इटली से लौटकर आए थे परिजन
जूता कारोबारी के दो भाई दिल्ली निवासी अपने रिश्तेदार के साथ इटली घूमने गए थे। 25 फरवरी को यह आगरा लौटे हैं। दिल्ली निवासी इनके रिश्तेदार को जुकाम-सांस लेने में परेशानी होने पर कोरोना वायरस की आशंका पर नमूने लिए, रविवार को वायरस की पुष्टि हुई।
दिल्ली में यह कोरोना वायरस के पहले मरीज हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद दोनों भाई इटली गए सभी सदस्यों के साथ सोमवार की शाम जिला अस्पताल पहुंचे थे, इनके नमूने लेकर जांच कराई, जिसमें छह को वायरस मिला है।
यह बरतें सावधानी
– भीड़ वाले स्थानों से जाने से बचें।
– नियमित हाथ धोएं।
– संभावित मरीज के संपर्क से बचें।
– चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह पर रुमाल रखें।
– जुकाम-खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर चिकित्सक को दिखाएं।
Source link