न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 03 Mar 2020 08:39 PM IST
ख़बर सुनें
सांसद के स्टॉफ ने कहा है कि हमलावर घर में घुसे और तोड़फोड़ की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उनकी पिटाई की। मामले के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
Office of Congress leader in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury: Delhi residence of Member of Parliament, AR Chowdhury was attacked by miscreants around 5:30 pm today. House staff was also thrashed by miscreants. (file pic) pic.twitter.com/wZXOKF45DY
— ANI (@ANI) March 3, 2020
हालांकि सांसद के दावे को लेकर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में लड़ाकू तेवरों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने बयानों से कई बार सदन में सत्ता पक्ष को घेरा हैं। हालांकि कुछ एक मौकों पर वह खुद ही बयान पर घिरे थे।