न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता।
Updated Tue, 03 Mar 2020 05:06 PM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
बनर्जी ने हाल ही में दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। दिल्ली में 42 से ज्यादा लोगों के मारे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिंसा को रोकने में नाकाम रही, मैं बंगाल का हाल दिल्ली जैसा नहीं होने दूंगी।
उत्तर दिनाजपुर जिले में एक रैली में उन्होंने कहा कि जो लोग बांग्लादेश से आए हैं, वे भारत के नागरिक हैं… उन्हें नागरिकता मिल चुकी है। आपको फिर से नागरिकता के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। आप चुनावों में वोट डाल रहे हैं, पीएम और सीएम का चुनाव कर रहे हैं… अब वे कह रहे हैं कि आप नागरिक नहीं हैं… ऐसे लोगों पर विश्वास मत करो।
उन्होंने यह भी कहा कि वह एक भी व्यक्ति को बंगाल से बाहर नहीं जाने देंगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी कहा कि राज्य में रहने वाला कोई भी शरणार्थी नागरिकता से वंचित नहीं रहेगा।
दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा कि मत भूलो कि यह बंगाल है। दिल्ली में जो हुआ वह यहां कभी नहीं होने दिया जाएगा। हम नहीं चाहते कि बंगाल दूसरे दिल्ली या दूसरे उत्तर प्रदेश बने।
बता दें कि भाजपा ने अक्सर ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण और अल्पसंख्यक समुदाय को ध्यान में रखते हुए वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाती रही है।