बीपीएससी- बिहार सर्विस पब्लिक कमीशन
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
बीपीएससी लेक्चरर रिजल्ट 2016: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लेक्चरर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 9 दिसंबर से 4 जनवरी 2020 तक आयोजित किए गए इंटरव्यू के लिए 437 उम्मीदवारों बुलाया था। बीपीएससी ने अंग्रेजी, हिंदी, बॉटनी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, सोशल सांइस, मैथिली, बंगाली और गणित सहित अन्य विषयों में लेक्चरर पदों की 147 रिक्तियों के लिए साल 2016 में आवेदन मांगे थे। इंटरव्यू परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को मानें।
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2020 LIVE : सरकारी विभागों में हो रहीं भर्तियां, यहां कई पद हैं खाली
रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
1) अभ्यर्थी रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
2) होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो फाइनल रिजल्ट के लिए बीपीएससी विभिन्न विषयों के लेक्चरर के पद के लिए है।
3) लिंक पर क्लिक करने बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
4) मेरिट सूची में अपना नाम खोजें।
5)अभ्यर्थी भविष्य में उपयोग के लिए मेरिट सूची को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकलवाएं।
और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इंटरव्यू के दिन 12 अभ्यर्थी अपना सही प्रमाण-पत्र जमा नहीं करा पाए थे। ऐसे अभ्यर्थियों का रोल नंबर आयोग ने अपने वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। लेक्चरर पदों की वैकेंसी का विज्ञापन वर्ष 2016 में निकाला गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीच में यह मामला हाईकोर्ट के समकक्ष चला गया था जिस कारण रिजल्ट में देरी हुई।
ये भी पढ़ें-लोक सेवा आयोग में हो रही हैं भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद नजदीक