न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 03 Mar 2020 11:28 AM IST
भाजपा संसदीय दल की बैठक
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
बजट सत्र से पहले संसद भवन में मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में दिल्ली हिंसा का मुद्दा छाया रहा। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में शांति और सौहार्द पर विशेष बल दिया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि बैठक में पीएम ने कहा कि विकास हमारा मंत्र है और विकास की पहली आवश्यकता एकता एवं सौहार्द है।
Parliamentary Affairs Minister, Pralhad Joshi: Prime Minister Modi said that for development, there must be peace, unity and harmony. He also said that even today there are some parties that keep party interest above national interest. https://t.co/cqxsG1Z1d1 pic.twitter.com/lgPvAecRBa
— ANI (@ANI) March 3, 2020