पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
आईआईटी दिल्ली के अधिकारियों ने बताया कि प्लेसमेंट सीजन के पहले चरण के पहले ही दिन छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस साल की स्थिति को देखते हुए सुगम प्लेसमेंट प्रक्रिया के लिए एक नई कंपनी के जरिये इसे पूरा करने का संकल्प लिया गया है। इससे नियोक्ताओं और नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के चयन के लिए एक उपयुक्त वातावरण मिलेगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना के हालात को देखते हुए इस वर्ष पूरी तरह वर्चुअल मोड पर चयन प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पिछले सालों की अपेक्षा इस वर्ष साक्षात्कार एक ही दिन में पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में 1.54 करोड़ रुपये तक के पैकेज मिले हैं, वहीं घरेलू कंपनियों में वेतन पैकेज में तेज उछाल देखने को मिला है।
आईआईटी बीएचयू के 217 छात्रों का चयन
आईआईटी मद्रास, बॉम्बे, रुड़की सहित सभी शीर्ष संस्थानों के छात्रों को इस साल 80 लाख तक के पैकेज मिले हैं। आईआईटी बीएचयू के 217 छात्रों का चयन हुआ है। इन छात्रों को 11.5 लाख से 64.27 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिला है। पिछले यह यह 10 लाख से 58.21 लाख तक था। वहीं आईआईटी मद्रास के 123 छात्रों को पहले ही दिन 222 कंपनियों ने नौकरी का प्रस्ताव दिया।
कम समय में हो रहे ज्यादा साक्षात्कार
उन्होंने कहा कि वर्चुअल तरीके से नियोक्ताओं को छात्रों के चयन के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। जबकि पिछले साल तक कई शिफ्टों और विभिन्न कैम्पसों में जाकर चयन प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी और उसमें काफी समय लगता था। आईआईटी बॉम्बे में पहली दिसंबर को 18 कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया। संस्थान के बयान में कहा गया है कि घरेलू नौकरियों में सबसे ज्यादा नौकरियों के प्रस्ताव माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्, क्वालकॉम और एपल आदि से मिले हैं।